TET अनिवार्यता के विरोध में देशभर के शिक्षक 24 नवंबर को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

TET अनिवार्यता के विरोध में देशभर के शिक्षक 24 नवंबर को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन

13 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk: देशभर के शिक्षक TET की अनिवार्यता के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे, 24 नवंबर को दिल्ली में करेंगे घेराव

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को अनिवार्य कर दिया था। इसके फैसले के विरोध में देशभर के शिक्षक 24 नवंबर को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय रविवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक में लिया गया।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वासवराज गुरिकर और राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान में सेवा दे रहे शिक्षकों के लिए TET को अनिवार्य करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने बताया कि कई शिक्षक TET लागू होने से पहले ही नियमित सेवाएं दे रहे हैं, इसलिए उनके लिए परीक्षा अनिवार्य करना उचित नहीं है।

कानूनी मांग
शिक्षकों ने दिल्ली घेराव के दौरान केंद्र सरकार से यह मांग उठाने का निर्णय किया है कि TET अनिवार्यता के खिलाफ कानून या अध्यादेश लाया जाए, ताकि शिक्षकों की सेवाएं सुरक्षित रह सकें।

राज्यों से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल
24 नवंबर के दिल्ली घेराव में देशभर के शिक्षकों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। राज्यवार संगठनों को इस कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी दी गई है। यूपी प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने बताया कि तैयारियां शुरू हो गई हैं और अगली बैठक 15 अक्टूबर को होगी, जिसमें सभी संगठनों को कार्य विभाजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी से भी बड़ी संख्या में शिक्षक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।