08 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड: दिल्ली से न्यूयॉर्क तक सोने की चमक ने बनाया नया इतिहास, कीमतें पहली बार 4,000 डॉलर के पार
सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है — विदेशी बाजारों से लेकर भारत के सर्राफा बाजार तक गोल्ड रफ्तार के घोड़े पर सवार है। जहां इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें पहली बार 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई हैं, वहीं भारत के वायदा बाजार में भी सोना 1.22 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
🌍 विदेशी बाजार में सोने की सुनामी
गोल्ड फ्यूचर की कीमतें अब 4,043.50 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंची हैं — जो इतिहास में पहली बार हुआ है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 53% की बढ़त दर्ज की गई है।
गोल्ड स्पॉट की कीमतें भी रिकॉर्ड 4,021.53 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुकी हैं, जो पिछले साल के 2,623.81 डॉलर से करीब 1,400 डॉलर अधिक है।
विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा संभावित ब्याज दर कटौती की अटकलों के चलते निवेशकों ने गोल्ड को सेफ हैवन के रूप में अपनाया है।
🇮🇳 भारत में भी सोने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार सुबह सोना 1,22,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
अक्टूबर के पहले हफ्ते में ही सोने की कीमतों में 4,915 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है — यानी 4% से ज्यादा का रिटर्न।
दिल्ली के स्पॉट मार्केट में भी सोने की कीमतें 1.24 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में ये 1.25 लाख रुपये के स्तर को पार कर सकती हैं।
💎 चांदी भी नहीं रही पीछे
चांदी के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर चांदी 1,47,460 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है, जो पिछले सत्र से 1,668 रुपये अधिक है।
अक्टूबर में अब तक चांदी की कीमतों में 5,300 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।
🏦 क्यों बढ़ रही हैं गोल्ड की कीमतें?
सोना हमेशा से अस्थिरता में निवेशकों का भरोसेमंद सहारा रहा है।
कम ब्याज दरें नॉन-यील्डिंग एसेट्स जैसे सोने को और आकर्षक बना रही हैं।
केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीदारी और कमजोर अमेरिकी डॉलर ने मांग को और बढ़ाया है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, इस साल गोल्ड की ग्लोबल डिमांड रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची है — ETF में 64 बिलियन डॉलर का निवेश हुआ, जिसमें से 17.3 बिलियन डॉलर सिर्फ सितंबर में जुड़े।
चीन का सेंट्रल बैंक भी अपनी गोल्ड होल्डिंग बढ़ा रहा है, जो अब 74.06 मिलियन ट्रॉय औंस तक पहुंच चुकी है।
🔮 आगे क्या?
मार्केट विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही रफ्तार जारी रही तो दिवाली तक सोने की कीमतें भारत में 1.25 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और विदेशी बाजारों में 4,200 डॉलर प्रति औंस को पार कर सकती हैं।













