क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री से हड़कंप, तान्या मित्तल का पर्दाफाश

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री से हड़कंप, तान्या मित्तल का पर्दाफाश

07 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Bollywood Desk: Bigg Boss 19: मालती चाहर की एंट्री से हंगामा, तान्या मित्तल का पर्दाफाश            रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की एंट्री होते ही घर में हंगामा मच गया। मालती ने अंदर आते ही कई कंटेस्टेंट्स को आईना दिखाया, जिसमें तान्या मित्तल भी शामिल थीं। मालती ने तान्या को साफ तौर पर बताया कि बाहर उनके बारे में क्या बातें चल रही हैं, लोग उनकी कही हुई बातों की रिसर्च कर रहे हैं और उनके कई झूठ भी सामने आ रहे हैं।

मालती ने नीलम के बारे में भी कहा कि उन्हें और तान्या को लगता है कि वह उनकी दोस्ती में दखल डाल रही हैं। बीते दिन शो में फरहाना और तान्या के बीच भी बहस होती नजर आई।

लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि तान्या मित्तल बेड पर लेटी हुई थीं और नीलम पास खड़ी थीं। इसी दौरान मालती ने तान्या से सवाल किया, “तुम अच्छी लग रही हो, बाहर भी वैसी ही लगती हो या नहीं?” इस पर मालती ने तान्या के पुराने वीडियोस का हवाला देते हुए कहा कि बाहर लोग देख रहे हैं कि उनका सच अलग है।

तान्या ने खुद को डिफेंड किया और कहा, “जो मैं करती हूं, वो नॉर्मली करती हूं।” जवाब में मालती ने कहा, “हम भी ऐसा करते हैं, लेकिन हम बोलते नहीं। लोग देख रहे हैं कि तुम क्या कहती हो और क्या करती हो। उदाहरण के लिए, तुम कहती हो कि साड़ी पहनकर सब किया, लेकिन लोग देख रहे हैं कि मिनी स्कर्ट में भी तुम्हारी वीडियोज हैं। तुम्हारे बिजनेस और स्ट्रगल की बातें बाहर आ रही हैं, जबकि तुम खुद कभी इसके बारे में नहीं बताती।”

मालती चाहर की सच्चाई सामने लाने वाली बातें शो में नए ट्विस्ट और हंगामे का कारण बन गई हैं, और दर्शकों के लिए यह एपिसोड रोमांचक साबित हो रहा है।