सानिया मिर्जा के पूर्व पति सोएब मलिक तीसरी पत्नी से भी तलाक लेने जा रहे हैं

सानिया मिर्जा के पूर्व पति सोएब मलिक तीसरी पत्नी से भी तलाक लेने जा रहे हैं

04 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी भी टूटने की कगार पर                भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पूर्व पति और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी शादी भी तलाक की राह पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक ने जनवरी 2024 में मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरी शादी की थी, लेकिन दो साल के भीतर ही उनके रिश्ते में दरार आ गई है।

इस मामले पर अभी तक शोएब मलिक और सना जावेद की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों की शादी टूटने की कगार पर है। सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद से तीसरी शादी की थी, जिस पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा और प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।

शोएब मलिक की शादी का इतिहास भी विवादों से भरा रहा है। उनकी पहली शादी 2002 में भारत की आयशा सिद्दीकी से हुई थी, जो 2010 में खत्म हो गई। इसके बाद 12 अप्रैल 2010 को उन्होंने सानिया मिर्जा से दूसरी शादी की। इस दौरान उनका एक बेटा इजहान 2018 में हुआ। सानिया और शोएब के बीच पिछले समय से मतभेद चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने आपसी सहमति से तलाक लिया।

सोशल मीडिया पर शोएब मलिक की तीसरी शादी के टूटने पर कई मजेदार टिप्पणियां भी आई हैं। लोग कह रहे हैं कि शोएब पिच पर टिकने से ज्यादा शादी की पिच पर टिक नहीं पा रहे हैं और उनकी शादी और तलाक की कहानी अब “Pakistan Shaadi League” की तरह चल रही है। कुछ ने यह भी कहा कि लगता है शोएब ने जितना पैसा कमाया, वह सब शादियों पर ही खर्च कर देंगे।