बर्नाला में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नए कोर्स शुरू किए जाएंगे

बर्नाला में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से नए कोर्स शुरू किए जाएंगे

बर्नाला, 03 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  सोसाइटी फॉर सर्विस टू वॉलंट्री एजेंसीज़ (SOSVA) पंजाब द्वारा जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डिप्टी कमिश्नर बर्नाला श्री टी. बेनिथ, आईएएस और SOSVA के चेयरमैन श्री ए. के. कुंद्रा (सेवामुक्त, आईएएस) ने की। यह बैठक जिला प्रबंधकीय परिसर में हुई।

चेयरमैन SOSVA श्री ए. के. कुंद्रा ने बाल स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और नशा विरोधी विभिन्न प्रोजेक्ट्स के संबंध में स्वयंसेवी संस्थाओं को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर आदि के प्रोजेक्ट्स चलाए जा सकते हैं।

इस अवसर पर जिला की समाजसेवी संस्थाओं के साथ विचार-विमर्श किया गया और उन्हें प्रेरित किया गया कि विभिन्न प्रोजेक्ट्स के तहत जिले में जरूरतमंद लोगों की मदद करें। डिप्टी कमिशनर श्री टी. बेनिथ ने जिला की स्वयंसेवी संस्थाओं को SOSVA से जुड़कर विभिन्न सरकारी प्रोजेक्ट्स का लाभ उठाने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए नए प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव और जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. तियावासप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. बलजीत सिंह, SOSVA से सोबती प्रमोद और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।