मलेरकोटला, 2 अक्तूबर 2025 Fact Recorder
Punjab Desk: श्री रामलीला कमेटी (रजि.) मलेरकोटला के प्रधान लोकेश जैन की अगुवाई में आज की लीला में रावण-अंगद संवाद, शक्ति लीला और महासंग्राम का मंचन किया गया।
लीला के दौरान मेघनाथ ने शक्ति बाण चलाकर लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। लक्ष्मण को बेहोश अवस्था में देख भगवान श्रीराम को गहरा आघात पहुँचा। तत्पश्चात सुश्रुत वैद्य को बुलाया गया, जिन्होंने संजीवनी बूटी मँगवाने की सलाह दी। हनुमान जी पूरा पर्वत उठाकर लाए और उस औषधि से लक्ष्मण जी पुनः स्वस्थ हो गए। यह देखकर वानर सेना “जय श्रीराम, जय श्रीराम” के नारों से गूँज उठी।
इसके बाद युद्ध में लक्ष्मण ने मेघनाथ का वध किया। रावण का भाई कुम्भकर्ण भी श्रीराम के हाथों मारा गया। अंततः राम-रावण युद्ध में भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की। इस विजय का संदेश यह रहा कि यदि आपका भाई आपके साथ है तो आप विजयी अवश्य होंगे।
घोषणा की गई कि 2 अक्तूबर को भगवान श्रीराम वनवास से लौटकर अयोध्या पहुँचेंगे, जहाँ उनका भव्य स्वागत और राजतिलक किया जाएगा।
आज की लीला का फीता रस्म भाजपा हल्का अमरगढ़ के इंचार्ज हीरा सिंह, रोटरी क्लब मिड टाउन और श्री विश्वकर्मा मंदिर मलेरकोटला के पदाधिकारियों द्वारा निभाई गई।
इस अवसर पर रोटरी क्लब मिड टाउन से—
- अध्यक्ष नितिन जैन,
- सचिव दिनेश जैन,
- कोषाध्यक्ष सचिन बंसल,
- सीए राजकुमार जिंदल,
- यशपाल आहूजा,
- मोहित हसीजा,
- हंसराज डुडेजा,
- सुखपाल गर्ग,
- भूपेश जैन,
- पारस जैन,
- अभय गुप्ता
वहीं श्री विश्वकर्मा मंदिर से—
- अध्यक्ष राजविंदर सिंह राजू,
- दविंदर सिंह मठाड़ू
इसके अतिरिक्त—
अरविंद भारद्वाज, नरेंद्र सूद, अंकित भाटिया, राज गाबा, नितीश हसीजा, आकाश गुप्ता, विपुल जैन, रजत जैन, मोहित गर्ग, तपेश गर्ग, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।













