कार्यालय जिला जनसंपर्क अधिकारी, मानसा
मानसा, 23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjabi Desk: बागवानी विभाग मानसा की ओर से घरेलू बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए सर्दियों की सब्ज़ियों की बीज किटें सहायक निदेशक बागवानी कार्यालय, मानसा से जारी की गईं।
सहायक निदेशक बागवानी बलबीर सिंह ने बताया कि यह किट बागवानी विभाग पंजाब की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रिशन, हैदराबाद द्वारा बनाए गए संतुलित आहार मानकों के आधार पर तैयार की गई है। इसमें प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रतिदिन 300 ग्राम ताज़ी सब्ज़ियों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 120 ग्राम हरी पत्तेदार सब्ज़ियां, 90 ग्राम जड़ वाली सब्ज़ियां और 90 ग्राम अन्य सब्ज़ियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू बगीचा लगाकर परिवार की ज़रूरत की सब्ज़ियां आसानी से उगाई जा सकती हैं और साथ ही ज़हरीली सब्ज़ियों से भी बचा जा सकता है। आज के समय में स्वस्थ रहने के लिए विटामिन, प्रोटीन और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर संतुलित आहार लेना बेहद ज़रूरी है।
बागवानी विकास अधिकारी परमेश्वर कुमार ने बताया कि जिला मानसा को कुल 2400 सब्ज़ी बीज किटें मिल चुकी हैं। इस किट में मूली, गाजर, शलजम, मटर, पालक, मेथी, धनिया, ब्रोकली और चीनी सरसों के बीज शामिल हैं। इन बीजों को किट में बताए अनुसार ही बोया जाना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि किसान भाई और आम लोग ये किटें सहायक निदेशक बागवानी कार्यालय (PWD कॉम्प्लेक्स, तिकोना मानसा), बागवानी विकास अधिकारी कार्यालय (सरदूलगढ़, दाना मंडी के पास) और बागवानी विकास अधिकारी कार्यालय (बुढ़लाडा, ITI के पास) से किसी भी कार्यदिवस में मात्र ₹80 प्रति किट पर प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर श्री ज्ञान प्रकाश (सीनियर असिस्टेंट), श्री अमृतपाल सिंह (क्लर्क), श्री संदीप सिंह (बागवानी उप-निरीक्षक) और श्री कमलदीप सिंह भी मौजूद रहे।













