खेतीबाड़ी विभाग की ओर से ब्लॉक नौशहरा पनुआं के गांव तुर में आयोजित किसान प्रशिक्षण शिविर

 डिप्टी कमिश्नर तरण तारण श्री राहुल (IAS) के दिशा-निर्देशों के तहत, मुख्य कृषि अधिकारी तरण तारण डॉ. तेजबीर सिंह भंगू और ब्लॉक कृषि अधिकारी

तरण तारण, 23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  डिप्टी कमिश्नर तरण तारण श्री राहुल (IAS) के दिशा-निर्देशों के तहत, मुख्य कृषि अधिकारी तरण तारण डॉ. तेजबीर सिंह भंगू और ब्लॉक कृषि अधिकारी नौशहरा पनुआं डॉ. मलविंदर सिंह की अगुवाई में गांव तुर में गांव-स्तरीय किसान प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कृषि विस्तार अधिकारी (सर्कल ढोटियां) श्री सुखविंदर सिंह ने किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किसानों को कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने धान और बासमती की फसलों में लगने वाली बीमारियों और कीट-पतंगों के बारे में जानकारी दी और उनकी रोकथाम से जुड़ी तकनीकी सलाह भी साझा की।

श्री हरिंदर सिंह (ATM) ने इस मौके पर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर गांव तुर के सरपंच मुखबीर सिंह सहित गांव के कई किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।