23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: IND U19 vs AUS U19: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वैभव सूर्यवंशी खेल सकते हैं करियर की सबसे बड़ी पारी, कोच का दावा भारत की अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां उनके खेल को लेकर उनके बचपन के कोच मनीष ओझा ने बड़ा दावा किया है। कोच के अनुसार, वैभव में न केवल गेंदों को दूर भेजने की क्षमता है, बल्कि वह बड़ी पारी खेलने की भी पूरी काबिलियत रखते हैं।
मनीष ओझा ने TV9 हिंदी को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें वैभव के खेलने के लिए बिल्कुल उपयुक्त हैं। उनकी बैकफुट पर खेलने की शैली वहां की बाउंस और क्रीज के अनुकूल है। कोच का मानना है कि वैभव इस दौरे पर 150 रन या दोहरे शतक तक की पारी खेल सकते हैं, जो उनके करियर का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर होगा।
इंग्लैंड दौरे पर वैभव ने अंडर-19 वनडे में 143 रन बनाए थे और सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन तथा 29 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। अब ऑस्ट्रेलिया में अगर वह अपने कोच के भरोसे पर खरे उतरते हैं, तो उनके बल्ले से करियर की सबसे बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।
यह पारी न केवल वैभव के करियर के लिए महत्वपूर्ण होगी, बल्कि भारत की अंडर-19 टीम के लिए भी बड़ी उम्मीदें जगाएगी।













