23 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Chandigarh Desk: चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय खुले रहे। अधिकारी योजना से जुड़ी औपचारिकताओं को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। मंगलवार को भी अवकाश होने पर दफ्तर खुले रहेंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोजाना इस योजना की प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं। उनके निर्देश पर विभागों के वरिष्ठ अधिकारी छुट्टी के दिन भी कार्यालय में मौजूद रहे। सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि 22 और 23 सितंबर को समाज कल्याण, स्वास्थ्य और नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारी काम करेंगे, ताकि 25 सितंबर को पंचकूला में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा सकें। इसी दिन सीएम योजना का मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे।
रेवेन्यू विभाग को भी अलग से निर्देश दिए गए हैं कि निवास प्रमाण पत्र से जुड़े सभी ऑनलाइन आवेदन उसी दिन निपटाए जाएं, चाहे अवकाश ही क्यों न हो। यह व्यवस्था 24 सितंबर तक निर्बाध रूप से जारी रहेगी।
सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) जी. अनुपमा और अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) सुधीर राजपाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों से रिपोर्ट लेकर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।
👉 इस तरह हरियाणा सरकार 25 सितंबर को ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ का भव्य शुभारंभ सुनिश्चित करने में जुटी है।













