21 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं
किसानों को पराली प्रबंधन मशीनरी उपलब्ध कराने पर जोर
पराली जलाने की घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश
एस.डी.एम. होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर की अध्यक्षता में एस.डी.एम कार्यालय में पराली प्रबंधन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी तहसीलदार/नायब तहसीलदार, कृषि विकास अधिकारी, थाना प्रभारी, क्लस्टर एवं नोडल अधिकारी, जिला फायर अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए विभागवार जिम्मेदारियां स्पष्ट की गईं। एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पिछले वर्षों में जिन गांवों में पराली जलाने की घटनाएं अधिक हुईं, उन गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को पराली प्रबंधन मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और ग्राम स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पराली जलाना पर्यावरण के साथ-साथ जनस्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है। इसीलिए पंचायत प्रतिनिधियों, नंबरदारों और किसानों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। एसडीएम ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि पराली जलाने की किसी भी घटना की तुरंत रिपोर्ट की जाए।
जिला फायर अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आग लगने की किसी भी स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करें और राहत कार्य के लिए पूरी तैयारी रखें।
एसडीएम गुरसिमरनजीत कौर ने कहा कि पराली प्रबंधन में सभी विभागों के आपसी तालमेल से ही सफलता संभव है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि इस कार्य को जन-जागरूकता अभियान के रूप में लिया जाए ताकि जिले को पराली मुक्त बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।













