विधायक ज़िम्पा ने वार्ड नंबर 38 में ट्यूबवेल निर्माण कार्य की करवाई शुरुआत

विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज वार्ड नंबर 38 में 30 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे ट्यूबवेल कार्य की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि शहर में

होशियारपुर, 20 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk:  विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज वार्ड नंबर 38 में 30 लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे ट्यूबवेल कार्य की शुरुआत करवाई। उन्होंने कहा कि शहर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर 43 ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों को पीने योग्य पानी की समस्या से राहत मिलेगी।

विधायक ने कहा कि राज्य सरकार और नगर निगम की प्राथमिकता लोगों तक हर बुनियादी सुविधा समय पर पहुंचाना है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से शहर के नागरिकों को पानी की आपूर्ति में स्थायी सुधार होगा और गर्मियों के मौसम में पानी की कमी की समस्या भी दूर होगी।

उन्होंने आगे कहा कि विकास कार्यों के प्रति सरकार पूरी तरह वचनबद्ध है और जनता से लिए गए वादों को पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम टीम की सराहना करते हुए कहा कि निगम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से होशियारपुर को आधुनिक और सुविधाओं से संपन्न शहर बनाया जाएगा।

इस मौके पर मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, पार्षद मोनिका वर्मा, पार्षद प्रदीप बिट्टू, गोपाल वर्मा, सुदर्शन धीर सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।