हाईकोर्ट जाने का रास्ता बदला: आज से वन-वे, रॉक गार्डन टर्न से होगी एंट्री, जाम से मिलेगी राहत

हाईकोर्ट जाने का रास्ता बदला: आज से वन-वे, रॉक गार्डन टर्न से होगी एंट्री, जाम से मिलेगी राहत

19 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ में हाईकोर्ट जाने वाले मार्ग पर आज से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गई है। अब हाईकोर्ट की एंट्री सिर्फ रॉक गार्डन टर्न से होगी। इस रास्ते से वकील, स्टाफ और केसों की सुनवाई के लिए आने वाले लोग प्रवेश करेंगे, जबकि सेक्रेटेरिएट चौक से सिर्फ हाईकोर्ट के जज और विधानसभा व सेक्रेटेरिएट जाने वाले वाहन ही जा सकेंगे।

हर दिन हाईकोर्ट के साढ़े 14 हजार वकील, जज, स्टाफ और अन्य लोग करीब 15 हजार वाहनों के साथ पहुंचते हैं, जिससे भारी जाम लगता था और अदालत तक पहुँचने में आधे से एक घंटे का समय लग जाता था। वन-वे व्यवस्था लागू होने से जाम से काफी हद तक राहत मिली है।

डीएसपी ट्रैफिक राम गोपाल के मुताबिक, रॉक गार्डन टर्न से हाईकोर्ट जाने वाली सड़क को पूरी तरह खाली कराया गया है। पहले यहां खड़े वाहनों की वजह से जाम बढ़ता था। उन्होंने सुझाव दिया था कि वन-वे करने से राहत मिलेगी। बार एसोसिएशन की सहमति और ट्रैफिक पुलिस की पहल के बाद यह व्यवस्था लागू की गई।

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने प्रशासन को सुझाव दिया है कि सेक्रेटेरिएट चौक से ओल्ड बैरिगेड चौक तक डिवाइडर बनाया जाए। इस एकल सड़क पर रोजाना रॉन्ग साइड से निकलने वाले वाहन जाम और हादसों का कारण बनते थे। डीएसपी ने कहा कि वन-वे ट्रायल सफल रहा है और वकीलों व आम लोगों के सहयोग से ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर की जाएगी।