17 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: Asia Cup 2025: पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा, ग्रुप-बी में टक्कर हुई रोमांचक एशिया कप 2025 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। ग्रुप-ए से टीम इंडिया पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी है, जबकि पाकिस्तान का सफर अधर में लटका हुआ है। पाकिस्तान 17 सितंबर को UAE के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगा, जो दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। विजेता टीम को सुपर-4 का टिकट मिलेगा, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
दूसरी ओर, ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच कड़ी टक्कर जारी है। श्रीलंका फिलहाल चार अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि बांग्लादेश ने भी चार अंक जुटा लिए हैं, लेकिन उसने अपने सभी मैच खेल लिए हैं। अफगानिस्तान के पास अभी श्रीलंका के खिलाफ एक मुकाबला बाकी है, जो लगभग नॉकआउट साबित होगा।
अगर श्रीलंका जीत दर्ज करता है तो बांग्लादेश को फायदा होगा और दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी। वहीं अफगानिस्तान की जीत की सूरत में तीनों टीमों के चार-चार अंक हो जाएंगे और आगे की राह नेट रन रेट तय करेगा। इस स्थिति में बांग्लादेश का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि उसका नेट रन रेट -0.270 है, जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका का कहीं बेहतर है।













