16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के होने जा रहे हैं। उनका जन्मदिन देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी खास अंदाज में मनाया जाएगा। पीएम मोदी की लोकप्रियता हर वर्ग में है—बच्चे, युवा, बुज़ुर्ग से लेकर फिल्मी सितारे तक उनके कामकाज और व्यक्तित्व से प्रभावित हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड से उनका रिश्ता हमेशा गहरा रहा है। फिल्मी सितारों के साथ पीएम मोदी की कई मुलाकातें सुर्खियों में रही हैं। इनमें से एक खास मौका था जब सलमान खान उनके साथ पतंग उड़ाते नज़र आए थे। यह साल 2014 की बात है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और सलमान खान अपनी फिल्म ‘जय हो’ के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। मकर संक्रांति के मौके पर हुए पतंग महोत्सव में दोनों ने साथ मिलकर पतंगबाज़ी की थी। इस दौरान सलमान खान ने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने गुजरात में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए मोदी को “गुड मैन” बताया था। उस वक्त मोदी देश के प्रधानमंत्री पद के सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। दिलचस्प बात यह रही कि जिस फिल्म ‘जय हो’ के प्रमोशन के लिए सलमान गुजरात आए थे, वह बॉक्स ऑफिस पर ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सलमान और मोदी की पतंगबाज़ी की तस्वीरें और चर्चा आज तक यादगार बन गईं। यह मुलाकात न सिर्फ राजनीतिक बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी अहम रही, जिसने दिखाया कि नरेंद्र मोदी का जुड़ाव आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड से भी कितना गहरा रहा है।