16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: अमीषा पटेल का लग्जरी बैग कलेक्शन और परिवार की विरासत ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अमीषा पटेल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्मों के अलावा उनका लग्जरी लाइफस्टाइल भी लगातार चर्चा बटोर रहा है। अमीषा ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके पास 400 से ज्यादा डिजाइनर बैग्स का कलेक्शन है, जिनमें हर्मीस, डायर और बिर्किन जैसे महंगे ब्रांड शामिल हैं। उनकी कीमत करोड़ों रुपये में है। अमीषा ने बताया कि बैग्स के प्रति यह जुनून उनके बचपन से ही शुरू हो गया था।
दरअसल, अमीषा ने 12 साल की उम्र में ही डिजाइनर बैग इकट्ठा करना शुरू कर दिया था। वह बताती हैं कि स्कूल के दिनों में भी उनका बैगपैक एक डिज़ाइनर ब्रांड का होता था। फराह खान के व्लॉग में उन्होंने मजाक में कहा था कि अगर बैग्स पर इतना खर्च न करतीं, तो मुंबई में एक पेंटहाउस खरीद सकती थीं।
अमीषा का कहना है, “मैंने यह सब अपनी मेहनत से कमाई हुई रकम से खरीदा है। हर इंसान अपनी कमाई को अपनी पसंद के मुताबिक खर्च करता है। किसी को कार या बाइक कलेक्शन पसंद है, तो किसी को कुछ और। मेरे लिए बैग्स मेरा पैशन हैं और मैं इसमें अपनी खुशी ढूंढती हूं।”
उन्होंने बताया कि यह शौक कहीं न कहीं उनके परिवार से आया है। उनके मुताबिक, “हमारे घर की महिलाएं अपने एलिगेंस पर गर्व करती थीं। मेरी मां और मौसियां हमेशा यूनिक बैग्स रखती थीं। मेरी दादी तो इतनी स्टाइलिश थीं कि घर पर रहते हुए भी दिन में तीन बार साड़ी बदलती थीं। उन्हें अच्छे से सजना-संवरना बहुत पसंद था।”
2023 में ‘गदर 2’ के जरिए सकीना के किरदार में धमाकेदार वापसी करने वाली अमीषा अब अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन पर्दे पर एक्टिंग के साथ-साथ उनका स्टाइल और लग्जरी कलेक्शन भी उनके फैंस के बीच उतना ही आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।