56 की उम्र में ब्रायन लारा की धुआंधार बल्लेबाजी, बचपन की टीम को दिलाई जीत

56 की उम्र में ब्रायन लारा की धुआंधार बल्लेबाजी, बचपन की टीम को दिलाई जीत

16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk:  56 की उम्र में ब्रायन लारा ने बचपन की क्लब टीम को दिलाई जीत                                वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से 2007 में संन्यास लेने के बावजूद 56 साल की उम्र में भी उनका अंदाज बरकरार है। हाल ही में त्रिनिदाद एंड टोबैगो में हुए नॉर्थ जोन क्रिकेट काउंसिल T20 फेस्टिवल में उन्होंने अपनी बचपन की क्लब टीम हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेला और टीम को जीत दिलाई।

13 सितंबर को इबोनी स्पोर्ट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बारिश के चलते मैच 15-15 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए इबोनी ने 100 रन बनाए। जवाब में हावर्ड टीम 48 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी, तभी नंबर 4 पर क्रीज पर उतरे लारा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने नाबाद 26 रन बनाए और आंद्रे यार्ड के साथ मिलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। विजयी रन भी लारा ने ही बनाए।

ब्रायन लारा ने टेस्ट करियर में 131 मैचों में 11953 रन बनाए और वे वेस्टइंडीज के सबसे बड़े रन-स्कोरर हैं। इंटरनेशनल संन्यास के बाद भी वे समय-समय पर फ्रेंचाइजी और मास्टर्स क्रिकेट में नजर आते रहे हैं। इस साल की शुरुआत में भी वे भारत में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते दिखे थे।