16 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: ग्वालियर की जर्जर सड़कों पर सिंधिया ने संभाली कमान, अधिकारियों को लगाई फटकार ग्वालियर की बिगड़ती सड़कों का मामला अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद उन्होंने सात दिन के दौरे के अंतिम दिन समीक्षा बैठक की और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। सिंधिया ने साफ कहा कि तय कार्ययोजना समय पर पूरी होनी चाहिए, लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।
कांग्रेस पहले से ही इस मुद्दे पर सिंधिया को घेर चुकी है, वहीं राहुल गांधी ने भी उन पर निशाना साधा था। अब शहर की छवि और अपनी राजनीतिक साख दोनों को बचाने की चुनौती सिंधिया के सामने है।
पिछले 10 महीनों में माधव नगर, चेतकपुरी, महल रोड, दर्पण कॉलोनी, हुरावली समेत कई इलाकों में सड़क धंसने की घटनाएं हुईं, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इसी वजह से सिंधिया ने इस बार खुद जिम्मेदारी ली है।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी, मंत्री, कांग्रेस महापौर और बीजेपी जिलाध्यक्ष मौजूद रहे, लेकिन स्थानीय सांसद भारत सिंह कुशवाहा की गैरमौजूदगी चर्चा का बड़ा विषय बनी रही। माना जा रहा है कि विपक्ष इस मुद्दे को और हवा दे सकता है।