15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: केंद्र ने ननकाना साहिब यात्रा को सुरक्षा कारणों से नहीं दी मंजूरी, SGPC ने विरोध जताया केंद्र सरकार ने नवंबर में गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर ननकाना साहिब यात्रा को मंजूरी नहीं दी है। गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को पत्र भेजकर यह जानकारी दी और भारत-पाकिस्तान सीमा पर वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति को इसका कारण बताया।
SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस फैसले का विरोध किया। उनका कहना है कि जब क्रिकेट मैचों के लिए दोनों देशों के बीच संबंध स्थापित हो सकते हैं, तो श्रद्धालुओं को पवित्र स्थलों पर जाने से क्यों रोका जा रहा है।
SGPC के अनुसार, पहले विशेष योजनाओं के तहत सिख श्रद्धालुओं को पाकिस्तान जाने की अनुमति मिलती रही है। इस वर्ष गुरु नानक जी की 550वीं जयंती पर पाकिस्तान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें भारतीय श्रद्धालु हिस्सा लेना चाहते थे।
SGPC ने केंद्र से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है और कहा कि सरकार को धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए तथा श्रद्धालुओं को पाकिस्तान में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति दी जाए।