चेक डिप्टी कमिश्नर को सौंपा
बर्नाला, 15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: निष्काम सेवा समिति (रजि.) बर्नाला ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु 51 हजार रुपए का चेक आज डिप्टी कमिश्नर बर्नाला, श्री टी. बैनिथ को सौंपा। इस अवसर पर समिति के चेयरमैन श्री राजिंदर कुमार सिंगला ने कहा कि इस समय हमारा कर्तव्य है कि हम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि बर्नाला की समाजसेवी संस्थाएं हमेशा किसी भी जरूरत पड़ने पर भलाई कार्यों के लिए तत्पर रहती हैं।
इस मौके पर उनके साथ मास्टर प्रकाश चंद, मैनेजर ज्ञान चंद सिंगला, एस.डी.ओ. रशपाल सिंगला और डिंपल सिंगला भी मौजूद थे।
जिक्रयोग्य है कि निष्काम सेवा समिति द्वारा सिविल अस्पताल में रोजाना मरीजों और वारसों को दोपहर की रोटी, सुबह की चाय, दलिया और नशा छोड़ने वाले केंद्र में मरीजों की सेवा की जाती है।