15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: गांव बजवाड़ा के साथ बनेगा सरकारी स्कूल और युद्ध स्मारक : विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा
चार एकड़ भूमि पर होगा स्कूल निर्माण, 1.1 एकड़ भूमि पर बनेगा युद्ध स्मारक
गांव बजवाड़ा और उसके आस-पास के इलाकों में बच्चों के लिए अब शिक्षा के नए द्वार खुलने वाले हैं। विधायक होशियारपुर ब्रम शंकर ज़िम्पा ने बताया कि नगर निगम की हाल ही में हुई हाउस बैठक में एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसके तहत गांव बजवाड़ा के साथ लगती नगर निगम की ज़मीन पर सरकारी स्कूल और युद्ध स्मारक का निर्माण किया जाएगा। यह प्रस्ताव स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया गया है और मंजूरी मिलते ही कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।