15 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Business Desk: सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर घरेलू शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की, लेकिन जल्द ही उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट दर्ज की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 93 अंक चढ़कर 81,998 पर और निफ्टी 24 अंक बढ़कर 25,138 पर पहुंचा। बाद में मुनाफावसूली के दबाव में सेंसेक्स 81,904 पर और निफ्टी 25,099 पर फिसल गया।
शुरुआती कारोबार में रुपया भी अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे कमजोर होकर 88.29 पर खुला। बाजार इस हफ्ते होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों को लेकर सतर्क रुख अपना रहा है।
सेक्टोरल मूवमेंट
सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, अदानी पोर्ट्स, पावर ग्रिड और एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखी गई। वहीं, आईटी और फार्मा शेयरों पर दबाव रहा। इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
विदेशी निवेश और वैश्विक बाजार
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 129.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग, शंघाई कंपोजिट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी हरे निशान में थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। इस बीच, ब्रेंट क्रूड 0.60% की तेजी के साथ 67.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
पिछले हफ्ते का प्रदर्शन
पिछले हफ्ते सेंसेक्स लगातार पांच दिन चढ़कर कुल 1,193 अंक मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी आठ सत्रों की तेजी के बाद 373 अंक ऊपर बंद हुआ। निफ्टी ने आठ कारोबारी दिनों में कुल 534 अंक या 2.17% की बढ़त दर्ज की।