बर्नाला, 12 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी चेयरमैन न्यायमूर्ति दीपक सिब्बल, न्यायाधीश पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ के निर्देशों के अनुसार और श्री बी बी एस तेज़ी, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सहित चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण, बर्नाला की मार्गदर्शन में श्री मदन लाल, सचिव, जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण, बर्नाला द्वारा सेशन्स डिवीजन, बर्नाला की अदालतों के मामलों के निपटारे के लिए नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जा रही है।
इस नेशनल लोक अदालत में माल विभाग, फौजदारी, चेक बाउंस, बैंकों के केस, एक्सीडेंट क्लेम केस और पारिवारिक झगड़े आदि प्रकार के मामले देखे जाएंगे। इसके अलावा प्रीलिटिगेटिव केस जैसे कि बैंक रीकवरी केस, लेबर केस आदि भी शामिल होंगे।
इस संबंध में श्री बी बी एस तेज़ी, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सहित चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण, बर्नाला ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य दोनों पक्षों की आपसी सहमति से झगड़ों का समाधान कराना है, ताकि पक्षकारों का कीमती समय और धन बच सके और आपसी दुश्मनी घटाई जा सके।