11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Bollywood Desk: कानपुर में रिलीज हुआ जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर, अक्षय कुमार की हाजिरजवाबी ने जीता दिल
बुधवार को कानपुर में बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान अक्षय कुमार और अरशद वारसी समेत पूरी टीम मौजूद रही। इवेंट में मीडिया ने जब अक्षय कुमार से कानपुर और गुटखा खाने को लेकर सवाल किया, तो अभिनेता ने अपनी हाजिरजवाबी से सबका ध्यान खींच लिया।
अक्षय कुमार का जवाब बना चर्चा का विषय
फिल्म में कानपुर के वकील की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने शहर का गुटखा और तंबाकू से जुड़ाव देखा है, तो उन्होंने तुरंत कहा—“गुटखा नहीं खाना चाहिए।” सवाल को घुमाने की कोशिश पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “इंटरव्यू मेरा है या तुम्हारा? मैं बोल रहा हूं, गुटखा नहीं खाना चाहिए, बस।” इस जवाब पर दर्शकों और पत्रकारों की हंसी छूट गई।
फिल्म की कहानी
सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में किसानों की जमीन से जुड़ा विवाद दिखाया गया है।
अरशद वारसी उर्फ जॉली 1 किसानों के वकील की भूमिका निभा रहे हैं।
अक्षय कुमार बड़े जमींदार (गजराज राव) के वकील के किरदार में हैं।
इसके अलावा फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।