नेपाल में अंतरिम सरकार कब बनेगी? संसद भंग पर बोले बालेन, Gen Z से की खास अपील

नेपाल में अंतरिम सरकार कब बनेगी? संसद भंग पर बोले बालेन, Gen Z से की खास अपील

11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: 🇳🇵 नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल: कर्फ्यू के बीच अंतरिम सरकार की कवायद, बालेन शाह ने संसद भंग करने की रखी मांग

नेपाल इस समय अभूतपूर्व राजनीतिक संकट से गुजर रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद हालात तनावपूर्ण हैं। सरकार के कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया प्रतिबंधों के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों में हिंसा और तोड़फोड़ के चलते सेना को सड़कों पर उतारना पड़ा है। अब देश में अंतरिम सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है।
काठमांडू के मेयर बालेंद्र (बालेन) शाह ने कहा है कि पहले संसद को तत्काल भंग किया जाना चाहिए और उसके बाद अंतरिम सरकार बनाई जानी चाहिए। उन्होंने युवाओं (Gen Z) की अपील का समर्थन करते हुए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम सरकार का नेतृत्व सौंपने का समर्थन किया।

हालात पर एक नजर
दो दिन चले हिंसक प्रदर्शनों में 30 लोगों की मौत और 600 से अधिक घायल हुए।
सुरक्षा बलों की गोलीबारी में अधिकतर युवा मारे गए।
तीन पुलिसकर्मी और कई प्रदर्शनकारी झड़पों में मारे गए।
पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा और विदेश मंत्री आरजू राणा भी घायल हुए।
काठमांडू, ललितपुर और भक्तपुर जिलों में कर्फ्यू और निषेधाज्ञा जारी है।

अंतरिम सरकार की मांग
प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के लिए सुशीला कार्की का नाम प्रस्तावित किया है। उन्होंने खुद कहा कि अगर 1000 युवा उनके पक्ष में हस्ताक्षर करेंगे तो ही वे जिम्मेदारी लेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक 2500 से ज्यादा हस्ताक्षर उनके समर्थन में मिल चुके हैं।

कौन हैं सुशीला कार्की?
नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश।
बीएचयू, वाराणसी से राजनीति शास्त्र में पढ़ाई और त्रिभुवन यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई।
अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की।
मौजूदा आंदोलन में युवाओं के साथ खुलकर सड़क पर उतरीं।
बालेन शाह – युवा राजनीति का चेहरा
इंजीनियर, रैपर और कवि से नेता बने शाह काठमांडू के मेयर हैं।
2022 में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतकर चर्चित हुए।
युवाओं में बेहद लोकप्रिय और सोशल मीडिया पर सक्रिय।
टाइम मैगजीन की उभरते नेताओं की सूची में शामिल।
केपी शर्मा ओली से लंबे समय से राजनीतिक टकराव।

भारत का सहयोग
भारत ने नेपाल में फंसे लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सशस्त्र सीमा बल (SSB) अब तक नेपाल की जेलों से भागे 35 कैदियों को भारत-नेपाल सीमा से पकड़ चुका है।

काठमांडू के मेयर बालेन शाह ने युवाओं से अपील की है—
“देश एक सुनहरे भविष्य की ओर बढ़ रहा है। धैर्य रखें, जल्दबाजी न करें। अंतरिम सरकार बनेगी और नए चुनाव होंगे। यही लोकतंत्र की राह है।”