11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: बागपत में दर्दनाक घटना: मां ने तीन बेटियों को मा*रकर खुद दी जान, दिल्ली जाने के दबाव से थी परेशान
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टीकरी कस्बे की पट्टी भोजान में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की ह*त्या करने के बाद फांसी लगाकर खु*दकुशी कर ली।
क्या है पूरा मामला?
मृ*तका तेज कुमारी नेपाल से स्नातक थी और घर पर बच्चों को पढ़ाती रहती थी। उसका पति विकास अनपढ़ है और टूरिस्ट बस चलाता है। विकास ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी लंबे समय से दिल्ली में शिफ्ट होकर बेटियों को बड़े स्कूल में पढ़ाने का दबाव बना रही थी। इसी विवाद के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
मंगलवार रात करीब 9 बजे विकास की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने पुलिस को सूचना दी। दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर तेज कुमारी और उसकी तीन बेटियां—गुंजन, किट्टो और नीरा—मृ*त पाई गईं।
पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार
बुधवार को चारों श*वों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। देर शाम श*व गांव लाए गए तो माहौल गमगीन हो गया। परिवार ने तीनों बच्चियों को एक साथ ग*ड्ढे में दफ*ना दिया, जबकि तेज कुमारी का अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर किया गया।
उधर, चेयरमैन प्रतिनिधि उपेंद्र राठी ने बताया कि पोस्टमार्टम के दौरान कागजी त्रुटि का हवाला देकर कुछ समय तक प्रक्रिया रोकी गई थी, बाद में उसे पूरा किया गया।