भारत ने यूएई को हराया, मांजरेकर ने कसा तंज – सूर्यकुमार यादव का मज़ेदार जवाब बना चर्चा का विषय

भारत ने यूएई को हराया, मांजरेकर ने कसा तंज – सूर्यकुमार यादव का मज़ेदार जवाब बना चर्चा का विषय

11 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Sports Desk: एशिया कप 2025: भारत की धमाकेदार जीत, मांजरेकर ने सूर्यकुमार से ली चुटकी, कप्तान का जवाब बना हंसी का कारण
एशिया कप 2025 का पहला मैच भारत ने बेहद आसान अंदाज़ में अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से रौंद दिया। मैच इतना एकतरफा रहा कि दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 106 गेंदें फेंकी गईं और मुकाबला दो घंटे से भी कम समय में खत्म हो गया।

कुलदीप-दुबे की धारदार गेंदबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और यूएई की पारी 57 रन पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में मात्र सात रन देकर चार विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने तीन विकेट चटकाए। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने भी शुरुआती झटके दिए।

मांजरेकर का मजाक और सूर्यकुमार का जवाब
पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हंसते हुए सूर्यकुमार से कहा, “यह जीत इतनी आसान थी कि मुझे नहीं लगता आपको पूरी मैच फीस भी मिलेगी।”
इस पर सूर्यकुमार मुस्कुराए और मजाकिया अंदाज़ में बोले, “इस बारे में बाद में बात करेंगे।” उनकी यह प्रतिक्रिया सुनकर कमेंटेटर और दर्शक ठहाके लगाने लगे।

कप्तान की राय और अभिषेक शर्मा की तारीफ
सूर्यकुमार ने कहा कि टीम का प्रदर्शन शानदार और अनुशासित रहा। उन्होंने कुलदीप की गेंदबाजी और हार्दिक, दुबे व बुमराह के योगदान की सराहना की। साथ ही, उन्होंने ओपनर अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, “अभिषेक इस समय दुनिया के नंबर-एक बल्लेबाज हैं और हर लक्ष्य का टोन सेट करना जानते हैं।”
भारतीय कप्तान ने आगे बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच टीम के लिए बेहद खास होगा और सभी खिलाड़ी पूरी तरह तैयार हैं।