10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: एशिया कप टी20: भारत आज यूएई से भिड़ेगा, टीम चयन और संयोजन पर नजरें
भारत आज (10 सितंबर) एशिया कप टी20 में मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।
इस मुकाबले को लेकर सबसे बड़ा सवाल टीम इंडिया की अंतिम एकादश को लेकर है। मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में ऑलराउंडरों पर खास जोर दिया गया है ताकि बल्लेबाजी को गहराई मिल सके। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत तीसरे स्पिनर को खिलाता है या किसी तेज गेंदबाज को मौका देता है।
पाकिस्तान मैच से पहले अभ्यास जैसा मौका
भारत के लिए यह मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले से पहले अभ्यास जैसा साबित हो सकता है। वहीं, यूएई की टीम के लिए यह जीवन का सबसे बड़ा अवसर है—जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज का सामना करना उनके लिए खास अनुभव होगा।
विकेटकीपर पर दुविधा
संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से टीम मैनेजमेंट जितेश को प्राथमिकता दे सकता है, क्योंकि उनकी फिनिशर की भूमिका अहम मानी जा रही है। शुभमन गिल की वापसी से सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना मुश्किल हो गया है।
ऑलराउंडरों पर फोकस
हार्दिक पांड्या का टीम संतुलन में अहम योगदान रहेगा। शिवम दुबे और रिंकू सिंह के बीच भी चयन को लेकर असमंजस है। अक्षर पटेल बल्लेबाजी और स्पिन, दोनों में योगदान देंगे।
गेंदबाजी आक्रमण
जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना लगभग तय है। तीसरे गेंदबाज की जगह को लेकर निर्णय बाकी है। दुबई की पिच हरी-भरी और उछालभरी रहने की उम्मीद है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे/रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती/कुलदीप यादव।
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, आसिफ खान, अर्यांश शर्मा, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), सिमरनजीत सिंह, ध्रुव पराशर, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद फारूक, मतीउल्लाह खान।