फाजिल्का, 10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार फाजिल्का जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। यह जानकारी जिला उपायुक्त अमरप्रीत कौर संधू ने दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन की टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 4,323 लोगों को बाहर निकाला है, जिनमें से 3,002 लोग राहत कैंपों में रह रहे हैं। अब तक प्रशासन पीड़ित लोगों को 13,249 राशन किटें और 6,180 थैले पशु चारे के वितरित कर चुका है। इसके अलावा तिरपाल भी बांटे जा रहे हैं।
दूसरी ओर प्रभावित गांवों में मेडिकल और वेटरनरी टीमें लगातार सक्रिय हैं। राहत कैंपों में भी ये टीमें काम कर रही हैं। इस समय 14 कैंप सक्रिय हैं।
पानी के स्तर के बारे में उपायुक्त ने बताया कि हरीके और हुसैनीवाला से पानी का निकास लगातार घट रहा है और कांवा वाली पत्तन समेत फाजिल्का जिले के क्षेत्रों में भी पानी का स्तर नीचे आने लगा है। उन्होंने बताया कि आज हरीके से 1,70,000 क्यूसेक और हुसैनीवाला से 1,99,000 क्यूसेक पानी बह रहा है।