पंजाब CM मान से मिले राज्यपाल कटारिया: बोले– PM ने पूछा हालचाल, बाढ़ राहत पैकेज पर भी की चर्चा

पंजाब CM मान से मिले राज्यपाल कटारिया: बोले– PM ने पूछा हालचाल, बाढ़ राहत पैकेज पर भी की चर्चा

10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: पंजाब के सीएम भगवंत मान बीते 6 दिनों से मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बुधवार सुबह पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया सीएम मान का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। उनके साथ डीजीपी गौरव यादव समेत कई अधिकारी और नेता मौजूद थे।

पीएम ने पूछा मान का हाल
गवर्नर कटारिया ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने पंजाब दौरे के दौरान सीएम भगवंत मान के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी और चिंता भी जताई थी। पीएम ने उन्हें संदेश भेजा था कि वे सीएम से मुलाकात करें। फिलहाल सीएम मान की तबीयत अब पहले से बेहतर है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं।

केंद्र के राहत पैकेज पर बयान
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पंजाब को बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए 1600 करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी। यह राशि केंद्र से पहले जारी 12,000 करोड़ रुपये के आपदा कोष से अलग है। हालांकि, पंजाब सरकार का कहना है कि यह मदद नाकाफी है क्योंकि राज्य ने 60,000 करोड़ के नुकसान के अलावा 20,000 करोड़ का विशेष राहत पैकेज मांगा था।
गवर्नर कटारिया ने राहत पैकेज पर कहा कि केंद्र सरकार स्थिति का आकलन कर रही है और आगे भी पंजाब को और मदद दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि राज्य को अधिकतम सहायता प्रदान की जाएगी।

बाढ़ से भारी तबाही
पंजाब में 1 अगस्त से 8 सितंबर तक बारिश और बाढ़ की वजह से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमृतसर और होशियारपुर में सबसे ज्यादा सात-सात मौतें दर्ज हुई हैं। 3.5 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 23 हजार से अधिक लोगों को अब तक सुरक्षित निकाला गया है।
राज्य के 23 जिलों के करीब 2000 गांव पूरी तरह जलमग्न हैं। सतलुज, ब्यास और रावी नदियों के उफान से अमृतसर, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर समेत ज्यादातर जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। कई गांवों में घर पानी में डूबे हैं और लोग राशन-पानी व आश्रय के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पंजाब सरकार लगातार प्रभावितों तक मदद पहुंचा रही है।