दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IAS और DANICS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk:  दिल्ली सरकार ने राजधानी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव में एजीएमयूटी कैडर के कई IAS अधिकारियों और DANICS अफसरों के तबादले किए गए हैं।

2003 बैच की IAS अधिकारी नंदिनी पालीवाल को आयुक्त (व्यापार एवं कर) की जिम्मेदारी के साथ-साथ सचिव (सर्विसेज) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं 2018 बैच के IAS शैलेंद्र सिंह परिहार को विशेष सचिव (वित्त एवं योजना) से ट्रांसफर कर उपायुक्त (शाहदरा), राजस्व विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, दो अन्य IAS अधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जबकि ट्रेनिंग पूरी कर चुके तीन ट्रेनी IAS अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी गई है।

IAS अधिकारियों के साथ-साथ DANICS कैडर में भी फेरबदल किया गया है। इस सूची में 16 DANICS अधिकारियों के तबादले शामिल हैं। अब देखना होगा किस अधिकारी को कहां जिम्मेदारी सौंपी गई है।