तरनतारन, 10 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: माननीय कैबिनेट मंत्री पशुपालन, मत्स्य पालन और डेयरी विकास विभाग श्री गुरमीत सिंह खुड्डियां और निदेशक डेयरी विकास विभाग, पंजाब श्री कुलदीप सिंह जस्सोवाल के निर्देशों के अनुसार, श्री वरियाम सिंह, डिप्टी डायरेक्टर डेयरी तरनतारन की देखरेख में अनुसूचित जाति (एस.सी.) वर्ग के बेरोजगार प्रशिक्षुओं के लिए दो हफ्तों का डेयरी प्रशिक्षण 15 सितंबर 2025 से डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, तरनतारन में शुरू किया जा रहा है।
प्रशिक्षुओं की काउंसलिंग डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कार्यालय, तरनतारन में की जाएगी। इस प्रशिक्षण की योग्यता न्यूनतम पांचवी पास रखी गई है। प्रशिक्षु की उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए और वह ग्रामीण क्षेत्र का निवासी हो। साथ ही उसके पास पशु रखने और चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए तथा सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है।
यह प्रशिक्षण पूरी तरह मुफ्त है और इसे सफलतापूर्वक पूरा करने पर प्रत्येक प्रशिक्षु को 3500 रुपये वजीफा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान दुग्धारू पशुओं की नस्लों, उनके खान-पान और देखभाल संबंधी जानकारी दी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार अपने शैक्षिक प्रमाण पत्र (मूल व फोटोकॉपी), आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी के साथ डिप्टी डायरेक्टर डेयरी, तरनतारन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रशिक्षुओं को बैंकों से सस्ते दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा और पंजाब सरकार की ओर से दुग्धारू पशु खरीदने पर 33% सब्सिडी भी दी जाएगी।
इच्छुक प्रशिक्षु 15 सितंबर 2025 को डिप्टी डायरेक्टर डेयरी कार्यालय, अमृतसर रोड, नजदीक मालमंडी, तरनतारन में उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
01852-299095, 99153-03267, 94173-73648, 94177-66062