डिप्टी कमिश्नर ने की हरगुण की सराहना
बरनाला, 09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बरनाला के साढ़े चार साल के एक बच्चे ने डिप्टी कमिश्नर को अपनी गुल्लक सौंप दी। डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ ने बच्चे हरगुण सिंह की नेक सोच की प्रशंसा की।
हरगुण सिंह, पुत्र धर्मिंदर सिंह, निवासी बरनाला, वाई.एस. स्कूल हंडियाया में एल.के.जी. कक्षा का छात्र है। वह अपने परिवार के साथ डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ के कार्यालय पहुँचा। हरगुण ने कहा कि वह अपनी गुल्लक में जोड़े पैसों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहता है और उसने अपनी गुल्लक डिप्टी कमिश्नर को सौंप दी।
डिप्टी कमिश्नर श्री टी. बैनिथ ने बच्चे हरगुण की सोच की सराहना करते हुए कहा कि यह ईमानदारी और लोक-भलाई की मिसाल है कि बच्चे ने अपने हाथों से जोड़े पैसे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिए हैं। उन्होंने नन्हे हरगुण को शाबाशी दी और उसके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए जहाँ सरकार और जिला प्रशासन जुटा हुआ है, वहीं समाज सेवी संस्थाएँ और दानी व्यक्ति भी बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
इस मौके पर हरगुण सिंह के पिता धर्मिंदर सिंह, माता सिमरन कौर और दादा साधू सिंह भी उपस्थित थे।