दफ़्तर जिला लोक संपर्क अधिकारी, नंगल ज़िंदगी को फिर पटरी पर लाने के लिए गांवों में राहत कार्यों की कमान कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने संभाली ऑपरेशन राहत के तहत बाढ़ प्रभावित गांवों में जल्द ही होंगे सामान्य हालात – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री ने दर्जनों गांवों में विभिन्न विभागों को राहत कार्य तेज़ करने के दिए निर्देश
नंगल, 09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: कैबिनेट मंत्री शिक्षा एवं सूचना व जनसंपर्क विभाग श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब हलके के बाढ़ प्रभावित गांवों में “ऑपरेशन राहत” शुरू कर दिया गया है। ज़िंदगी को फिर पटरी पर लाने के लिए राहत कार्यों में तेज़ी लाई गई है और जल्द ही इन गांवों के हालात सामान्य हो जाएंगे।
आज अपने विधानसभा हलके के बेलियां क्षेत्र के गांवों के दौरे के दौरान श्री बैंस ने कहा कि लगातार छोड़े जा रहे पानी की मात्रा में कमी आ रही है। अब 10 हज़ार क्यूसेक पानी और घटाकर कुल 50 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इनमें से 18 हज़ार क्यूसेक दोनों नहरों में और 32 हज़ार क्यूसेक दरिया में डाला जा रहा है। रोज़ाना घट रही मात्रा से दरिया किनारे के गांवों के हालात सामान्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों का नेटवर्क चालू कर लोगों को आवाजाही की सुविधा देने के लिए तुरंत काम शुरू कर दिया गया है। बड़ी पोकलेन मशीनों और जेसीबी से रास्ते दुरुस्त किए जा रहे हैं। पानी का स्तर लगातार घट रहा है। विभिन्न विभागों के अधिकारी ज़मीनी स्तर पर काम शुरू कर चुके हैं। बिजली विभाग ने पूरे क्षेत्र में बिजली की तारों, ट्रांसफार्मरों और खंभों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जल आपूर्ति विभाग द्वारा बेला शिव सिंह में एनडीआरएफ की नाव के ज़रिए पानी की सप्लाई पाइपलाइन जोड़कर बहाल की गई है।
श्री बैंस ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को सड़कों की मरम्मत का काम करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमें हर गांव में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही हैं और वेटरिनरी डॉक्टर पशुओं का टीकाकरण कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ पंच, सरपंच, नौजवान और आप वॉलंटियर पूरी मेहनत और लगन से सेवा कर रहे हैं। जिस तरह बाढ़ के समय लोगों के जान-माल की रक्षा की गई, उसी तरह अब ज़िंदगी को पटरी पर लाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कठिन समय बीत गया है, हालात पर नज़र रखी जा रही है, राहत सामग्री ज़रूरतमंदों तक पहुंचाई जा रही है और पशु चारा भी बांटा जा रहा है।
श्री बैंस ने कहा कि जिन इलाकों में किसानों का नुकसान हुआ है, उसके लिए पंजाब सरकार ने राहत संबंधी घोषणाएं की हैं। मकानों के नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है। पशुधन के नुकसान के आंकड़े भी इकट्ठे किए जा रहे हैं ताकि पंजाब सरकार तक विवरण पहुंचाया जा सके और प्रभावित लोगों को जल्द राहत दी जा सके। उन्होंने हरसाबेला, भलाण, बेला रामगढ़, पत्ती टेक सिंह, बेला शिव सिंह समेत कई गांवों का दौरा कर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया।
उन्होंने कहा कि इस हलके के नौजवानों में बहुत उत्साह है और लोगों को जल्द ही अनुकूल हालात मिलेंगे। इस मौके पर एसडीएम सचिन पाठक समेत बड़ी संख्या में आप वॉलंटियर मौजूद थे।