09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Education Desk: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के निजी छात्रों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रक्रिया 9 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी। वहीं, लेट फीस के साथ छात्र 11 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in
पर ऑनलाइन किया जा सकता है।
फीस का ढांचा
पांच विषयों के लिए पंजीकरण शुल्क: 1600 रुपये
एक विषय के लिए शुल्क: 320 रुपये
अतिरिक्त विषय की परीक्षा: प्रति विषय 320 रुपये
12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल शुल्क: प्रति प्रैक्टिकल 160 रुपये
लेट फीस: 2000 रुपये अतिरिक्त (3 अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक)
ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान चुने गए परीक्षा केंद्र के आधार पर परीक्षा स्थल आवंटित किया जाएगा।
कौन कर सकते हैं आवेदन?
सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो वर्ष 2020 से 2025 के बीच बोर्ड परीक्षा में असफल रहे हैं। इसके अलावा 2024-25 के मुख्य और सप्लीमेंट्री एग्जाम में कंपार्टमेंट या “एसेंशियल रिपीट” की श्रेणी में आने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
बोर्ड का कहना है कि आवेदन और शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा। अंतिम तिथि के बाद किसी भी छात्र को मौका नहीं मिलेगा।