09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने एशिया कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि टीम इंडिया की सफलता काफी हद तक जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की भूमिका पर निर्भर करेगी। अरुण ने कहा कि अर्शदीप लंबे समय से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं और उनके लिए जल्दी लय हासिल करना सबसे बड़ी चुनौती होगी। वहीं बुमराह को आराम की कोई जरूरत नहीं है और वह तीन हफ्तों में छह टी20 मैच आसानी से खेल सकते हैं।
अरुण ने स्पष्ट किया कि अभ्यास सत्र से नहीं बल्कि मैचों से ही असली लय आती है। उन्होंने कहा कि अर्शदीप की फिटनेस और रफ्तार टीम के लिए अहम होगी। बुमराह को लेकर उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में उन्हें हर मैच खेलना चाहिए और वह इसके लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की तारीफ करते हुए अरुण ने कहा कि उनके पास अच्छी स्किल्स हैं लेकिन निरंतरता हासिल करना जरूरी है।
स्पिन विभाग को लेकर उन्होंने भरोसा जताया कि कुलदीप यादव इस बार बड़ा असर डाल सकते हैं। अरुण ने कहा कि कुलदीप लगातार मेहनत कर रहे हैं और टी20 में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। इसके अलावा अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती भी टीम को मजबूती देंगे। उनके मुताबिक तीनों को साथ खिलाना भारत के लिए फायदेमंद होगा।
कुल मिलाकर भरत अरुण का मानना है कि बुमराह की फिटनेस, अर्शदीप की लय और स्पिन तिकड़ी का प्रदर्शन भारत की एशिया कप जीत की कुंजी साबित होगा।