पीएम मोदी आज पंजाब-हिमाचल दौरे पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

पीएम मोदी आज पंजाब-हिमाचल दौरे पर, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे कर पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

09 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

National Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।

हिमाचल में दौरा और समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 1:20 बजे विशेष विमान से गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और राज्य में बाढ़ व भूस्खलन से हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पीएम चंबा, मंडी और कुल्लू जिलों का हवाई निरीक्षण करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कांगड़ा जिले को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है और पैराग्लाइडिंग समेत सभी हवाई गतिविधियों पर रोक रहेगी।

पंजाब का दौरा और हवाई सर्वेक्षण
हिमाचल के बाद पीएम मोदी मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे पंजाब पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। शाम 4 बजे वे गुरदासपुर में वरिष्ठ अधिकारियों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व आपदा मित्र टीम के साथ बैठक करेंगे। बैठक में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर चर्चा होगी और जमीनी हालात का आकलन किया जाएगा।

राहत पैकेज की मांग
पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री से 20 हजार करोड़ रुपये के अंतरिम राहत पैकेज की मांग की है। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उम्मीद जताई कि पीएम इस मुश्किल समय में पंजाब के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे। साथ ही राज्य का पुराना 60 हजार करोड़ रुपये का बकाया जारी करने की भी मांग उठाई गई है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह वड़िंग ने भी केंद्र सरकार से राहत पैकेज देने की अपील की है।

👉 पीएम मोदी का यह दौरा दोनों राज्यों में आपदा प्रभावित लोगों की मदद और राहत कार्यों की निगरानी पर केंद्रित रहेगा।