अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, शर्तें मानने को कहा—अनदेखा किया तो कार्रवाई होगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, शर्तें मानने को कहा—अनदेखा किया तो कार्रवाई होगी

08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

International Desk: ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी, बंधकों की रिहाई के लिए शर्तें मानने को कहा  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस समय अपने विवादित बयानों और कड़े रुख को लेकर वैश्विक चर्चा में हैं। ट्रंप ने फिलिस्तीनी संगठन हमास को ‘आखिरी चेतावनी’ जारी करते हुए कहा है कि उन्हें गाजा में बंधकों को तुरंत रिहा करने के लिए सभी शर्तें माननी होंगी। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर हमास शर्तें नहीं मानता है तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “हर कोई चाहता है कि बंधक घर लौटें और यह युद्ध समाप्त हो। इज़राइल ने मेरी शर्तें मान ली हैं। अब हमास के लिए भी स्वीकार करने का समय आ गया है। मैंने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर वे नहीं माने तो क्या परिणाम भुगतने होंगे। यह मेरी आखिरी चेतावनी है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि हम जल्द ही गाजा पर समझौता कर लेंगे और सभी बंधकों को सुरक्षित वापस ला पाएंगे।”

इजरायल और हमास के बीच युद्ध लगातार जारी है। इजरायली सुरक्षा बलों ने हमास के कई नेता और लड़ाकों को निशाना बनाया है, जबकि गाजा का क्षेत्र युद्ध के कारण बुरी तरह तबाह हो चुका है। आम फिलिस्तीनी नागरिक और बच्चे भी इस संघर्ष में मारे गए हैं। इजरायल ने अपने बंधकों को छुड़ाया है, लेकिन हमास अभी भी कई लोगों को बंधक बनाए हुए है। इस कारण इजरायल अपने सैन्य अभियान को जारी रखे हुए है।

ट्रंप का यह कड़ा रुख और चेतावनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीर ध्यान का विषय बन गई है, क्योंकि बंधकों की सुरक्षा और गाजा की स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।