फाजिल्का, 08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Health Desk: पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशों, सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार की देखरेख और सहायक सिविल सर्जन डॉ. रोहित गोयल की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग फाजिल्का ने बरसात और बाढ़ के मौसम को ध्यान में रखते हुए सर्पदंश (सांप के काटने) से बचाव और इलाज संबंधी सलाह जारी की है।
डॉ. रोहित गोयल ने जानकारी दी कि बारिश और बाढ़ के कारण सांप बिलों से बाहर निकल आते हैं, जिससे इस मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए बाढ़ के पानी, खेतों, जंगलों और घास वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। बाहर निकलते समय हमेशा बंद जूते या लंबे बूट पहनें।
सांप के काटने पर ध्यान रखें ये बातें:
काटी गई जगह को न काटें और न ही मुंह से ज़हर निकालने की कोशिश करें।
डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।
घबराएं नहीं, मरीज़ को तुरंत नज़दीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाएं।
आपात स्थिति में 108 नंबर पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है।
सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश का इलाज मुफ़्त है।
डॉ. गोयल ने यह भी बताया कि यदि कुत्ता काट ले, तो भी बिना देरी किए मरीज़ को अस्पताल ले जाया जाए। सभी सरकारी अस्पतालों और आम आदमी क्लीनिकों में एंटी-रेबीज़ वैक्सीन और सीरम की सुविधा मौजूद है।
सावधानियां बरतें:
रात में बाहर जाते समय डंडा और टॉर्च/मोबाइल की रोशनी साथ रखें।
फर्श पर सोने से बचें।
घर और आसपास की जगह साफ-सुथरी रखें।
घास और झाड़ियों को समय-समय पर काटते रहें।
👉 विभाग ने लोगों से अपील की है कि ज़रा भी लापरवाही न बरतें और सांप के काटते ही तुरंत अस्पताल जाएं।