08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: दिल्ली CM रेखा गुप्ता की बैठक में पति की मौजूदगी पर बवाल, AAP ने ठोका बीजेपी पर परिवारवाद का आरोप दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक आधिकारिक समीक्षा बैठक में उनके पति मनीष गुप्ता की मौजूदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सियासी घमासान मच गया है। आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर परिवारवाद और संवैधानिक व्यवस्था का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया, जबकि तस्वीरों को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है।
रविवार को शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में रेखा गुप्ता अपने पति के साथ बैठी नजर आईं। यही तस्वीरें वायरल होते ही विवाद शुरू हो गया। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए बीजेपी पर तंज कसा और इसे “फुलेरा पंचायत” से जोड़ दिया। भारद्वाज ने लिखा कि जैसे पंचायत वेब सीरीज में महिला प्रधान की जगह उनके पति काम संभालते हैं, वैसे ही दिल्ली की आधिकारिक बैठक में सीएम के पति की मौजूदगी दिखाती है कि संवैधानिक मर्यादाओं की अनदेखी हो रही है।
उन्होंने सवाल उठाया कि बिना किसी संवैधानिक या प्रशासनिक जिम्मेदारी के सीएम के पति को सरकारी बैठकों और निरीक्षणों में क्यों शामिल किया जा रहा है? क्या बीजेपी के पास ऐसे कार्यकर्ता नहीं बचे जिन पर सीएम भरोसा कर सकें? उन्होंने इसे लोकतंत्र और प्रशासनिक व्यवस्था का मजाक करार दिया।
AAP सांसद संजय सिंह ने भी सौरभ भारद्वाज की पोस्ट को री-शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “फुलेरा की पंचायत में आपका स्वागत है। पीएम मोदी ने दिल्ली में दो सीएम बना दिए हैं—रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री और उनके पति ‘सुपर सीएम’। बीजेपी ने महज छह महीने में ही दिल्ली का कबाड़ा कर दिया है।”
तस्वीरें न केवल रेखा गुप्ता के व्यक्तिगत इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गईं, बल्कि सीएमओ के आधिकारिक अकाउंट से भी पोस्ट हुईं, जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया है।