08 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ गुद्दर जंगल क्षेत्र में तब हुई जब सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को आतंकियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिली। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया और संदिग्ध ठिकाने की ओर बढ़ते समय आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ छिड़ गई। इस दौरान सेना का एक जेसीओ घायल हो गया। फिलहाल, इलाके में ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में आतंकी छिपे हो सकते हैं।
इसी बीच, आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को पकड़ लिया। अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है। रविवार रात ऑक्ट्रोई चौकी पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने उसे सीमा बाड़ के पास संदिग्ध हालत में देखा। चेतावनी देने के बाद जब उसने भागने की कोशिश की तो जवानों ने फायरिंग की और उसे पकड़ लिया। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा के नोट बरामद हुए हैं। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है ताकि उसकी घुसपैठ की असली मंशा का पता लगाया जा सके।