राहत कैंप में लगाया गया पशु कल्याण कैंप

पशुपालन विभाग फाजिल्का और गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से गांव लाधूका के राहत कैंप में पशु कल्याण कैंप लगाया गया।

फाजिल्का, 07 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

punjab Desk: पशुपालन विभाग फाजिल्का और गुरु अंगद देव वेटरनरी एवं एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी लुधियाना की ओर से गांव लाधूका के राहत कैंप में पशु कल्याण कैंप लगाया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. जतिंदरपाल सिंह गिल, डॉ. रविंदर ग्रेवाल निदेशक प्रसार, डॉ. प्रहिलाद सिंह और डॉ. मनदीप सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग फाजिल्का ने विशेष रूप से शिरकत की।

कैंप के दौरान डॉ. बिलावल सिंह, डॉ. ऋषभ, डॉ. संदीप, मनदीप सिंह, सुखजीत सिंह, रवी कांत, मनोहर और उम प्रकाश द्वारा सैकड़ों पशुओं का उपचार किया गया।