होशियारपुर, 06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Punjab Desk: विधायक ब्रम शंकर ज़िम्पा ने आज मोहल्ला सुंदर नगर में हर हर महादेव मंदिर के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक स्थलों का विकास समाज को एकजुट करने और क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को संजोए रखने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की धार्मिक भावनाओं और आस्थाओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
विधायक ज़िम्पा ने कहा कि पंजाब सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों और धार्मिक आस्थाओं दोनों का सम्मान करते हुए विकास कार्यों को लगातार गति दे रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया कि वे इस नेक कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
विधायक ने कहा कि होशियारपुर में धार्मिक व सामाजिक स्थलों के विकास को लेकर सरकार पूरी तरह सक्रिय है और जनभावनाओं के अनुरूप काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण होने से इलाके के लोगों को धार्मिक गतिविधियों में सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार, पार्षद चंद्रावती, पार्षद जतिंदर कौर पिंकी, कामरेड गंगा प्रसाद, डॉ. रमन घई सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।