06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Haryana Desk: कैथल में ऑनलाइन ठगी: क्रेडिट कार्ड और शेयर मार्केट के नाम पर 68 हजार रुपए का नुकसान
कैथल में साइबर ठगों ने दो अलग-अलग मामलों में लोगों से 68 हजार रुपए की ठगी की। पहले मामले में गांव चाबा के हरदीप सिंह को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर लगभग 40 हजार रुपए ठग लिए गए। हरदीप को 29 अगस्त को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें कॉलर ने लिमिट 90 हजार रुपए करने का झांसा दिया। लिंक पर सहमति देने के बाद उनके खाते से 39,967 रुपए कट गए।
दूसरे मामले में गांव अगौंध के प्रदीप शर्मा को शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर 28,500 रुपए ठग लिए गए। आरोपियों ने कॉल के बाद उनकी संपर्क करना बंद कर दिया।
दोनों पीड़ितों ने गुहला थाना में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।