OTT पर रिलीज़ हुई राजकुमार राव की गैंगस्टर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला था जादू

OTT पर रिलीज़ हुई राजकुमार राव की गैंगस्टर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला था जादू

06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर 

Bollwood Desk: OTT पर रिलीज़ हुई राजकुमार राव की गैंगस्टर फिल्म Maalik, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कमाल
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर राजकुमार राव की फिल्म Maalik अब OTT पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो चुकी है। साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी थी।

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन
फिल्म Maalik का बजट लगभग ₹55 करोड़ था, लेकिन भारत में इसे केवल ₹24.05 करोड़ और विदेशों में ₹4 करोड़ का कलेक्शन मिला। कुल मिलाकर फिल्म का कलेक्शन ₹28 करोड़ रहा, जो बजट का आधा भी नहीं था। यानि सिनेमाघरों में राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार दर्शकों को उतना पसंद नहीं आया।

अब OTT पर
मेकर्स ने 5 सितंबर को फिल्म की प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की घोषणा की। अब फैंस इसे OTT प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। फिल्म में राजकुमार राव के अलावा मानुषी छिल्लर, मेधा शंकर, प्रोसनजीत चटर्जी और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी।

राजकुमार राव का जलवा
भले ही Maalik बॉक्स ऑफिस पर कमाल न कर पाई हो, लेकिन राजकुमार राव की एक्टिंग की तारीफ हमेशा होती रही है। इंडस्ट्री में 15 साल का सफर तय करने वाले राव ने बरेली की बर्फी, चिटगांव, गैंग्स ऑफ वासेपुर, शाहिद, न्यूटन, ओमर्टा जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी साबित की है।

फिल्म के OTT रिलीज़ के साथ अब फैंस को राजकुमार राव का ये नया अवतार घर बैठे देखने का मौका मिल गया है।