06 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Health Desk: पंजाब बाढ़ संकट: मदद के लिए पहुँची AIIMS दिल्ली की मेडिकल टीम
पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पानी भरने से बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में एम्स नई दिल्ली ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य मेडिकल स्टाफ की टीम पंजाब भेजी है। इस टीम में विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हैं, जो बाढ़ पीड़ितों का इलाज करेंगे और लोगों को बीमारियों से बचाव के तरीके भी बताएंगे।
मरीजों का इलाज और जागरूकता
एम्स के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही ने कहा कि पंजाब की स्थिति गंभीर है और लोगों को तुरंत मेडिकल सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में चिकित्सा राहत देने के लिए एक बड़ी टीम तैनात की गई है। यह टीम न सिर्फ इलाज करेगी बल्कि लोगों को फंगल इंफेक्शन और वायरल बुखार जैसी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी करेगी।
एम्स की पहल
एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह पहल संस्थान के “त्रिमूर्ति मिशन” – रोगी देखभाल, शिक्षा और अनुसंधान – का हिस्सा है। मानवता की सेवा को सर्वोच्च मानते हुए यह टीम बाढ़ पीड़ितों तक चिकित्सा सुविधाएं और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता पहुंचा रही है।
किन विभागों के डॉक्टर शामिल
एम्स की इस टीम में चिकित्सा, मनोचिकित्सा, बाल रोग, सामुदायिक चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, रेडियोडायग्नोसिस और प्रयोगशाला चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ नर्सिंग अधिकारी और अन्य स्टाफ भी शामिल हैं।