बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य विभाग सतर्क मेडिकल कैंपों के साथ-साथ बनाए गए राहत कैंप

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का अपने हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात लोगों के साथ मिलकर ज़मीनी स्तर पर काम करना सबके लिए मिसाल बन रहा है।

कीरतपुर साहिब, 05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Punjab Desk: कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस का अपने हलके के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन-रात लोगों के साथ मिलकर ज़मीनी स्तर पर काम करना सबके लिए मिसाल बन रहा है। उन्हें देखकर हलके के सभी अधिकारी भी निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा में आगे आ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के आदेशों और सिविल सर्जन रूपनगर डॉ. बलविंदर कौर तथा बाढ़ जिला नोडल अधिकारी डॉ. बॉबी गुलाटी के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लॉक कीरतपुर साहिब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं। साथ ही पलासी और भलाण में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप की भी व्यवस्था की गई है। बाढ़ पीड़ितों तक दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए सीनियर मेडिकल ऑफिसर की टीम ट्रैक्टर पर बैठकर भी गांवों तक पहुंच रही है।

डॉ. जंगजीत सिंह ने विभिन्न मेडिकल कैंपों का निरीक्षण किया। उनकी टीम ने बाढ़ से प्रभावित गांव—जौहल, पलासी, ऐलगरा, भलाण, हरीवाल, दसगराईं और महिंदली कलां में दवाइयां और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कैंप लगाए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर ओ.आर.एस के पैकेट और क्लोरीन की गोलियां बांट रही हैं और लोगों को विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बारे में जागरूक कर रही हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी टीमें 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध करवा रही हैं।

ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर रतिका ओबरॉय ने बताया कि सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. जंगजीत ने पलासी और भलाण के राहत कैंपों का भी जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने टीम द्वारा सेवा भाव से निभाई जा रही ड्यूटी की सराहना की और लोगों से बातचीत कर उन्हें कठिन हालात में हिम्मत बनाए रखने की अपील की। साथ ही हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाया।