05 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया है। तीन साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले टेलर ने अब रिटायरमेंट वापस ले ली है। हालांकि इस बार वह न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे।
41 वर्षीय टेलर ने सोशल मीडिया पर समोआ क्रिकेट टीम की जर्सी पहनकर तस्वीर साझा करते हुए ऐलान किया कि वह अब अपनी जड़ों और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने लिखा, “ये आधिकारिक है—मुझे गर्व है कि मैं समोआ के लिए क्रिकेट खेलूंगा। यह सिर्फ खेल में वापसी नहीं, बल्कि अपनी विरासत, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना भी मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
टेलर ने यह भी बताया कि वह आने वाले दिनों में अपने अनुभव टीम के साथ साझा करेंगे और खेल को कुछ वापस देने की कोशिश करेंगे। उनका लक्ष्य समोआ क्रिकेट टीम को अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कराने में मदद करना है।
अक्टूबर से करेंगे समोआ के लिए शुरुआत टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाली वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालिफाइंग सीरीज में समोआ की ओर से उतरेंगे। इस टूर्नामेंट में समोआ का मुकाबला पापुआ न्यू गिनी और मेजबान ओमान से होगा। तीन-तीन टीमों के तीन ग्रुप बनाए गए हैं, जिनकी शीर्ष दो टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी। अंततः शीर्ष तीन टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले अगले साल के T20 वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी।
शानदार करियर रहा न्यूजीलैंड के साथ रॉस टेलर ने 2006 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था और 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
टेस्ट: 112 मैच, 7683 रन, 19 शतक
वनडे: 236 मैच, 8607 रन, 21 शतक
इंटरनेशनल कुल शतक: 40 पहली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे टेलर का यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला है, लेकिन उनके फैंस के लिए यह एक बार फिर मैदान में उन्हें देखने का बड़ा मौका होगा।