ग्रुप C और D पदों पर दागी शिक्षकों की भर्ती संभव, कानूनी रास्ते तलाश रही सरकार: ममता बनर्जी

ग्रुप C और D पदों पर दागी शिक्षकों की भर्ती संभव, कानूनी रास्ते तलाश रही सरकार: ममता बनर्जी

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Education Desk:  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 2016 एसएससी परीक्षा में “दागी” घोषित किए गए शिक्षकों को ग्रुप C और D पदों पर समायोजित करने के लिए कानूनी विकल्प तलाश रही है।

सीएम ममता ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही 2016 स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के “निर्दोष” उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। वहीं, जो शिक्षक लंबे समय से पढ़ा रहे थे लेकिन अब “अयोग्य” घोषित कर दिए गए हैं, उनके लिए भी मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समाधान खोजा जा रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं कानूनी विशेषज्ञों से परामर्श कर रही हूं कि किस तरह इन शिक्षकों को ग्रुप C और D पदों पर नियुक्त किया जा सकता है। हमारा प्रयास है कि इन्हें किसी तरह समायोजित किया जाए ताकि वर्षों की उनकी सेवा व्यर्थ न जाए।”

इस बयान के बाद शिक्षा क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है कि सरकार किस तरह से इन “दागी” शिक्षकों को अन्य पदों पर जगह देने का रास्ता निकालती है।