महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम नई शुरुआत के साथ खेलेगी पहला मुकाबला, सामने होगी यह टीम

महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम नई शुरुआत के साथ खेलेगी पहला मुकाबला, सामने होगी यह टीम

04 सितम्बर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Sports Desk: भारतीय महिला हॉकी टीम शुक्रवार से शुरू हो रहे एशिया कप में नए जोश के साथ उतरने जा रही है। टूर्नामेंट बेल्जियम और नीदरलैंड में अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए क्वालिफायर का काम करेगा। चीन (विश्व रैंकिंग 4) के बाद भारत (9वीं रैंकिंग) इस प्रतियोगिता की सबसे ऊंची रैंकिंग वाली टीम है।

भारत अपने पहले मुकाबले में पूल-बी की 30वीं रैंकिंग वाली थाईलैंड से भिड़ेगा। इसी पूल में जापान (12) और सिंगापुर (31) भी शामिल हैं। पूल-ए में चीन, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और चीनी ताइपे की टीमें होंगी। भारत को थाईलैंड के बाद शनिवार को जापान और आठ सितंबर को सिंगापुर से खेलना है।

टीम को हालांकि चोटों ने कमजोर कर दिया है। अनुभवी गोलकीपर सविता अभ्यास सत्र में टखने की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि शानदार फॉर्म में रहीं ड्रैग-फ्लिकर दीपिका भी चोटिल हैं। उनकी जगह साक्षी को मौका दिया गया है। ऐसे में कप्तान सलीमा टेटे के साथ नवनीत कौर, उदिता, नेहा, शर्मिला देवी और लालरेम्सियामी पर जिम्मेदारी बढ़ गई है।

भारतीय महिला टीम का साल अच्छा नहीं रहा और एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण में अंतिम स्थान पर रहने से मनोबल भी प्रभावित हुआ। भारत अब तक दो बार (2004 और 2017) एशिया कप जीत चुका है। मुख्य कोच हरेंद्र सिंह पर भी खराब प्रदर्शन के बाद अच्छा नतीजा दिलाने का दबाव होगा। प्रो लीग में भारत ने 16 मैचों में 100 से ज्यादा पेनल्टी कॉर्नर गंवाए थे, जिनमें से 17 अकेले बेल्जियम के खिलाफ।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। हर पूल से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 चरण में पहुंचेंगी और सुपर-4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी।

भारतीय टीम:
बांसरी सोलंकी, बिछू देवी खारीबम (गोलकीपर), मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, नेहा, वैष्णवी फाल्के, सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी, लालरेम्सियामी, सुनेलिटा टोप्पो, नवनीत कौर, रूतुजा पिसाल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, साक्षी, संगीता कुमारी।